
Big Breaking news: भलुही स्कूल बंदी वीडियो 'प्रायोजित', डीएम ने बताया साजिश; प्रधानाध्यापिका निलंबित, बीईओ को चेतावनी
शासन की छवि धूमिल करने की कोशिश, डीएम ने बताया प्रायोजित वीडियो
जांच के बाद बड़ी कार्रवाई, अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- जिले के भलुही गांव में स्कूल बंद होने पर बच्चों के रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन सक्रिय हो गया। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने इसे प्रायोजित बताते हुए कड़ी कार्रवाई की घोषणा की है। भलुही गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के छात्रों के फूट-फूटकर रोने वाले वीडियो ने जिले में हलचल मचा दी। वीडियो वायरल होते ही जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने मामले को गंभीरता से लिया और बीएसए से जांच कराई। जांच में सामने आया कि न तो स्कूल का विलय हुआ है और न ही बच्चों की पढ़ाई रुकी है। डीएम ने वीडियो को "पूरी तरह से प्रायोजित" करार देते हुए इसे शासन की छवि धूमिल करने की "साजिश" बताया। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया, जबकि खंड शिक्षा अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई। साथ ही, वीडियो बनाने वाले की पहचान कर उस पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने आम जनता से अपील की कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें, बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होगी। मामले में प्रशासन की तत्परता और कठोर कदमों से जिले में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल